मेरठ के जिला अस्पताल की नर्स आई कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 11:51 AM (IST)

मेरठः प्रशासन के लाख दावों के बावजूद कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस खतरनाक वायरस की चपेट में जिला अस्पताल की 1 नर्स आ गई है। जिला अस्पताल में तैनात नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉज़िटिव आई नर्स की ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड में लगी हुई थी। 

बता दें कि नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद आनन फानन में प्रशासन ने जिला अस्पताल को सेनेटाइज कराना शुरू कर दिया है। साथ ही इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि कोरोना पॉज़िटिव आई नर्स किन किन लोगों के संपर्क में आई थी। अब मेरठ में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 116 हो गया है। जबकि 6 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है।

इस बारे में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी. के. बंसल ने इसकी पुष्टि की है। मेरठ में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 116 हो गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static