कानपुर मौत के बाद भी नर्सिंग होम वसूलता रहा पैसा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप...देखें VIDEO

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 11:55 PM (IST)

Kanpur news: आज के दौर में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते लोग बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं...मगर, अब वहीं, निजी अस्पताल इलाज के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं...ऐसा ही कुछ कानपुर में देखने को मिला है...जहां मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती एक 40 साल के मरीज की वेंटिलेटर पर मौत हो गई...मगर,नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने मरीज की मौत खबर छुपा कर परिजनों से इलाज के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए...जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो अस्पताल में बवाल मच गया...परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन अपनी गलती को छुपाने के लिए गुंडई पर उतर आए...और पीड़ित परिजनों की ही उल्टा धमकाने लगे...जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया...

बता दें कि सरसोल के रहने वाले भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उनके बेटे राजू सिंह दुर्घटना का शिकार हो गए थे... 11 तारीख को राजू को मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था...उनका कहना था कि नर्सिंग होम में अच्छा इलाज होता है इसी उम्मीद से भर्ती कराया था...मगर लाखों रुपए लग गए लेकिन बेटे की जान नहीं बस सकी...

वहीं मृतक के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा बनाने के लिए अस्पताल वालों ने झूठ बोला...दो दिनों पहले से ही उन्हें अपने भाई से मिलने नहीं दिया गया...इलाज का बहाना बनाकर पैसे ऐंठते रहे और 10 से 12 लाख खर्च होने के बाद मौत की खबर बताई… बता दें कि निजी अस्पतालों के खिलाफ लापरवाही के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं...बहरहाल, इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया है...हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी अस्पताल प्रबंधक से मिली हुई है..

 

Content Writer

Mamta Yadav