नर्स‍िंग की छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने किया हत्या का दावा

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 11:01 AM (IST)

लखनऊः लखनऊ के मड़ियांव इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नर्सिंग की छात्रा प्राची मिश्रा की लाश घर में फंदे से लटकी म‍िली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

फिलहाल अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि 20 साल की छात्रा प्राची ने क्यों सुसाइड किया। वहीं परिजनों का कहना है क‍ि उसकी हत्या की गई है। फ‍िलहाल पुल‍िस मामले की जांच में जुटी है। घटना के समय युवती घर में अकेली थी।

छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही फजुल्लागंज इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक छात्रा के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने दावा किया है कि उनकी बेटी कभी सुसाइड नहीं कर सकती। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static