आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, NSA तहत हो सकती है कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 02:14 PM (IST)

सहारनपुरः व्हाट्सअप या फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर अब संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी(एन.एस.ए) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि इसी माह अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आना है। इसी के तहत पुलिस प्रशासन ने असामाजिक तत्वों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर जमा दी है।

एस.एस.पी. दिनेश कुमार ने कहा कि व्हटसअप या फेसबुक पर यदि कोई व्यक्ति आपत्तिजनक लेख या वीडियो आदि डालेगा या फॉरवर्ड करेगा अथवा ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके खिलाफ धारा 505, 153ए ,295ए, 298 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और एन.एस.ए. की भी कार्रवाई की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिले,राज्य या देश की सामग्री जैसे फोटो वीडियो या लेख आदि भी शेयर किया जा सकता है। ऐसे में उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए एसी कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट को बिल्कुल भी फॉरवर्ड ना करें। एस.एस.पी. ने कहा कि ग्रुप एडमिन आपत्तिजनक सामग्री डालने वाले को तुरंत ग्रुप से बाहर कर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें।

 

Tamanna Bhardwaj