नौकरी चाहिए तो ''Kiss'' दो, प्राइवेट विद्यालय के प्रधानाचार्य का अश्लील डिमांड, Video Viral
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 02:37 PM (IST)
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक प्राइवेट विद्यालय के प्रधानाचार्य का अश्लील डिमांड का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, नौकरी के लिए आई एक महिला शिक्षक से डिमांड करने लगा कि मेरे यहां अगर नौकरी करनी है तो पहले किस दो।
उन्नाव
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) August 7, 2024
.उन्नाव में प्रधानचार्य ने नौकरी के बदले की किस की मांग
.महिला शिक्षिका ने अश्लीलता का बनाया वीडियो
.स्कूल की ही महिला शिक्षिका को किस करने के लिए कहा
.उन्नाव के पूरन नगर क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय का मामला@unnaopolice @Uppolice pic.twitter.com/ZDq4DD6kiA
यह मामला जिले के पूरन नगर क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय का बताया जा रहा है। महिला शिक्षक से किस की डिमांड करते वक्त महिला ने उसकी वीडियो बना ली जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढें:- नमाज पढ़ो...रोजा रखो: आयान यादव निकला इब्राहिम, शादी के बाद जुल्म नहीं सह पाई तो पुलिस का लिया सहारा
यह भी पढें:- Ayodhya News: गैंगरेप पीड़िता का हुआ अबॉर्शन, आरोपी और गर्भ दोनों के DNA की होगी जांच