ODOP Scheme: यूपी के इस जिले में लगी मिट्टी के नायाब सामानों की प्रदर्शनी

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 11:38 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश वाराणसी में मिट्टी के दैनिक घरेलू उपयोग के अलावा सजावटी सामानों की 10 दिवसीय एक प्रदर्शनी का आयोजित की गई, जो 25 फरवरी तक चलेगी। इस बाबत आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह प्रदर्शनी शहर के रामकटोरा स्थित अमर बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई है। भारत सरकार के हस्तकला विभाग द्वारा ‘एक जनपद, एक उत्पाद' योजना अंतर्गत चयनित एवं मिट्टी के बने गोरखपुर के उत्पाद (टेराकोटा) उपलब्ध हैं।       

ग़ौरतलब है कि भारत सरकार के हस्तकला विभाग द्वारा एफपीओ की तर्ज पर टेराकोटा के सामान उत्पादित करने वाले लोगों की प्रोड्यूसर कंपनी बनाई गई है जो अपने सदस्यों द्वारा ही तैयार सामानों को प्रदर्शित कर रही है। यहां 30 दुकानें हैं तथा सभी मिट्टी से बने उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इन दुकानों पर बिक्री के लिए प्रदर्शित सामान सामान्य तौर पर बाजारों में उपलब्ध नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static