पढ़ाई के लिए बने Whatsapp ग्रुप को ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुंचाएं अफसर: बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 08:16 PM (IST)

लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं। इस पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने अफसरों से कहा कि किसी भी हाल में कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। इसके लिए उन्होंने सभी स्कूलों में पढ़ाई के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप को और ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्होंने विभाग की प्रगति का ब्योरा लिया इसके साथ ही अफसरों को निर्देश भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और शिक्षकों को कोरोना संकट के तहत मिली ड्यूटी को गंभीरता से निभाने के लिए बधाई देते हुए हौसला अफजाई भी किया। उन्होंने कहा कि हमारे विभाग ने सबसे पहले 76 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कि धनराशि मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में दी।

 

 

Author

Moulshree Tripathi