CM योगी आए दिन देते हैं सरकारी अमले को अनुशासन की हिदायतें, लेकिन यूं पलीता लगा रहे अफसर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 12:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी अमले को आए दिए अनुशासन में रहने की हिदायतें देते हैं, लेकिन बावजूद इसके आला अधिकारी इस पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आलम ये है कि ये अफसर मुख्यमंत्री कार्यालय से गए फोन को उठाने की जहमत तक नहीं करते हैं। जिस पर नाराज हुए सीएम योगी ने सरकारी फोन नहीं उठाने वाले कई आईएएस अफसर और कमिश्नर को नोटिस भेजा है। इन लोगों को अगले 3 दिन में इस नोटिस का जवाब देना है।

फोन नहीं उठाने वाले अफसरों से 3 दिन में मांगा जवाब
बता दें कि इसमें कई जगहों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी और एसएसपी शामिल हैं। शासन ने प्रदेश के 25 डीएम, चार कमिश्नर से सरकारी फोन ना उठाने के मामले में 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है। दरअसल मु्ख्यमंत्री को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर अपने सरकारी फोन को रिसीव नहीं करते हैं। तो ऐसे में हकीकक जानने के लिए सीएम योगी ने अपने सचिवालय को निर्देश दिया, जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर को फ़ोन मिलाया गया, लेकिन ज़्यादातर ज़िलों में फ़ोन किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने उनको नोटिस जारी किया गया है। 

जिन जिलों के DM ने फोन नहीं उठाया
गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कन्नौज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हापुड़, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, कुशीनगर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर झांसी, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और बरेली।

इन जिलों के DM ने फोन उठाया
मैनपुरी, मथुरा, हाथरस, एटा, बलिया, कौशाम्बी फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, देवरिया, महाराजगंज, बांदा, चित्रकूट हमीरपुर, महोबा।   

इन जगह के कमिश्नर ने नहीं उठाया फोन 
जिन कमिश्नर से जवाब मांगा गया है, उनमें वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के कमिश्नर शामिल हैं। 

SP-SSP ने नहीं उठाया फोन 
इसके अलावा आगरा मंडल के किसी जिले के एसपी-एसएसपी ने फोन नहीं उठाया। अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर नगर, रायबरेली, कन्नौज, औरया, कुशीनगर, जालौन के एसएसपी का फोन नहीं उठा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static