EC ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, 3 साल से एक ही जिले में जमे DM-SP समेत बड़े अधिकारियों का होगा तबादला

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 02:40 PM (IST)

लखनऊ: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है। आयोग ने मांग की है कि 3 साल से एक ही जिले में जमे प्रदेश के सभी अफसरों का तबादला 31 दिसम्बर तक कर दिए जाएं। आयोग ने लिखा कि प्रदेश चुनाव आयोग से जुड़े किसी भी अधिकारी को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग न दी जाए।  जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जिले के बड़े अधिकारियों  पर यह नियम  लागू होगा। आयोग ने कहा यदि कोई अधिकारी किसी एक ही जिले में 4 साल से तैनात हैं या 31 दिसम्बर 2021 से पहले उसकी पोस्टिंग को 3 साल पूरे हो रहे हैं तो उस पर भी यह नियम लागू होगा।

बता दें कि गोवा, मणिपुर, पंजाब,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में होगा। इसे लेकर संभावना जताई जा रही है कि जनवरी से पहले आचार संहिता की घोषणा चुनाव आयोग कर सकता है। वहीं जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। फिलहाल आयोग ने चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए अधिकारियों के तबादले के लिए पत्र लिखा है। 

Content Writer

Ramkesh