बर्ड फ्लू को लेकर कुशीनगर DM सख्त, रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 04:10 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू  बीमारी की रोकथाम के लिये सभी अधिकारियों को पोल्ट्री फार्म के सम्पर्क में रहने को कहा गया है । जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में सर्विलेंस प्लान,टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें इसकी रोकथाम के लिये सभी पोल्ट्री फार्मो के सम्पर्क कर निगरानी बरतने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये ।

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि बर्ड फ्लू रोग के बारे में जनसामान्य को अवगत करायें कि यह रोग सामान्यत: यह पक्षियों को ही संक्रमित करता है। यह मनुष्य को भी संक्रमित कर सकता है। संक्रमित पक्षियों की आंख श्वास नलिका तथा बीट के सम्पर्क में आने से पक्षियों व मनुष्यों में फैलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static