UP में अधिकारियों का तबादला जारी, 27 DSP किए गए ट्रांसफर

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 07:37 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 27 डीएसपी के तबादले कर दिया है। राजधानी लखनऊ क्राइम ब्रांच में तैनात  ACP प्रवीण मलिक को मथुरा भेज दिया गया है। ACP कृष्णनागर स्वतंत्र कुमार सिंह को गाज़ियाबाद में तैनाती दी गई है। ACP साइबर क्राइम सेल विवेक रंजन राय को 27वीं वाहिनी को सीतापुर ट्रांसफर कर दिया गया है। राजेश कुमार राय को अयोध्य्या से हटाकर झांसी भेज दिया गया है। वहीं उन्नाव में तैनात रही बीनू सिंह को बाराबंकी में तैनात किया गया है।  बाराबंकी में तैनात रहे  DSP रामसूरत को प्रतापगढ़ जिले में भेज दिया गया है।

बता दें कि  उत्तर प्रदेश सरकार ने आज ही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया है।  अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राजेश कुमार श्रीवास्तव को 41वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर गाजियाबाद भेजा गया है वहीं पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर का तबादला 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में सेनानायक के तौर पर किया गया है। पुलिस अधीक्षक, स्टाफ आफीसर एडीजी जोन लखनऊ शशिकांत को पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है जबकि गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात राम सेवक गौतम का ट्रांसफर पुलिस उपायुक्त के पद पर वाराणसी कमिश्नरेट किया गया है।       

Content Writer

Ramkesh