नुकसान का विस्तृत आकलन कराकर अधिकारी तुरंत सौंपे रिपोर्टः सीएम योगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:53 PM (IST)

लखनऊ: भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव हो गया और विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी चलने लगी। वहीं, बिजली गिरने की घटनाएं भी हुई और पांच लोगों की मौत हो गई। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सर्वे कराकर नुकसान की रिपोर्ट भेज दें।

बता दें कि फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। भारतीय मौसम विभाग, लखनऊ कार्यालय ने बृहस्पतिवार के लिए बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की जिलेवार चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिर सकती है। इन जिलों से विस्तृत रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

तुरंत सौंपे रिपोर्टः योगी 
मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने, राहत प्रयासों की कड़ी निगरानी करने और प्रतिकूल मौसम से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाए और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए। इससे प्रशासन को उचित कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों के लिए सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static