मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: जेलर, डिप्टी जेलर समेत 5 पुलिसकर्मी जांच में पाए गए दोषी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 03:02 PM (IST)

बागपतः माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच में जेलर, डिप्टी जेलर समेत 5 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। हत्‍याकांड की जांच रिपोर्ट कारागार मुख्यालय को भेज दी गई है। सभी को चार्जशीट जारी कर 3 हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है।

एडीजी कारागार चंद्र प्रकाश ने बताया कि इस मामले में बागपत जिला कारागार के जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, एसपी सिंह के अलावा हेड वार्डर अरजिंदर सिंह व वार्डर माधव कुमार को दोषी माना गया है। इनमें से एसपी सिंह को छोड़कर बाकी सभी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

गौरतलब है कि, मुन्ना बजरंगी की 9 जुलाई को बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुपारी किलर सुनील राठी को बजरंगी की हत्या में आरोपी बनाया गया है। 
 

Deepika Rajput