UP में जजों की पुरानी पेंशन बहाल, योगी कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्ताव पर लगी मुहर, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 08:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश जजों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पी० बी० रेड्डी की अध्यक्षता में गठित द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग (SNJPC) द्वारा की गयी पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि संस्तुतियों को लागू करने के संबंध में मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट याचिका (सिविल) संख्या 643/2015 ऑल इण्डिया जजेज एसोसिएशन बनाम भारत संघ व अन्य में द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन पेंशन, का आदेश पारित किये गये है। वहीं आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट में हुई बैठक में 15 प्रस्ताओं को पास किया गया है। इसमें अयोध्या समेत कई क्षेत्रों में विकास को प्रथामिकता दी गई है।
1- UP के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आपदा से निपटने के लिए NDRF और SDRF तैनात
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने छह जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए अलर्ट जारी किया है। राहत आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बहराइच तथा बाराबंकी के कुछ इलाकों में 250 मिमी बारिश हुई है।
2-UP Madrasa News: 8000 से ज्यादा मदरसों को मिलेगी मान्यता, मदरसा बोर्ड की हुई बैठक में लिया गया फैसला
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में मंगलवार को हुए मदरसा बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, बैठक के दौरान तय किया गया है कि प्रदेश के 8000 से ज्यादा मदरसों को मान्यता दी जाएगी। इतना हीं नहीं इन सभी मदरसों को पोर्टल से जोड़ने के साथ आधुनिक भी किया जाएगा।
3-ज्ञानवापी विवाद में इलाहाबाद HC में आज होने वाली सुनवाई टली, वकीलों की हड़ताल की वजह से नहीं हुई सुनवाई
Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है। यह सुनवाई हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल कर रहे वकीलों की वजह से टल गई है। इस मामले में आज चीफ जस्टिस कोर्ट में सुनवाई होनी थी। अब सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तारीख तय की गई है।
4-Politics News: BJP सांसद कठेरिया PWD मंत्री जितिन प्रसाद के ‘जीरो' काबिलियत के फेर में फंसे
इटावा: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री (पीडब्ल्यूडी) जितिन प्रसाद के जीरो सवाल के फेर में फसने के बाद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के ज्ञान पर सवाल उठना शुरू हो गया है। प्रो. कठेरिया के ज्ञान पर सवाल ऐसे ही खड़ा नहीं हुआ है बल्कि इसके पीछे कई बड़ी वजह बताई जा रही है।
5-अखिलेश बोले- बैंक के बाहर गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से यूपी भयभीत, मृतक के परिजनों को मुआवजा दे सरकार
मिर्जापुर: जिले में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट की घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए।
6- हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल के बीच HC ने डिजिटल माध्यम से बहस की दी अनुमति, अधिवक्ता ईमेल के जरिए कर सकते है आवेदन
UP Advocate Strike: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना में ‘‘राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने'' के विरोध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकीलों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। इससे हाई कोर्ट में न्यायिक कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसी बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज से डिजिटल माध्यम से बहस की अनुमति दे दी।
7- लड़की ने छेड़छाड़ और मारपीट से तंग आकर मौत को लगाया गले, आरोपी गिरफ्तार
Rae Bareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में सरेआम गुंडे की छेड़छाड़ और मारपीट से तंग आकर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।इसके साथ ही पुलिस ने मृतका का शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- 8 सितंबर को चरवा में हुई थी लूट, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड में 4 लोग गिरफ्तार
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की विशेष संचालन समूह(एसओजी) टीम के साथ मिलकर चरवा पुलिस ने सोमवार की रात मुड़भेड़ में घायल दो बदमाशों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार उनके पास से 2 कट्टा लूट का सामान बरामद किया है।
9- अब्बास अंसारी मामला: राज्य सरकार की ओर से दाखिल ट्रांसफर पिटीशन की सुनवाई टली, अब अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी
प्रयागराज: धोखाधड़ी कर शस्त्र लाइसेंस रखने के आरोप में जेल में बंद अब्बास अंसरी मामले की सुनवाई वकीलों की हड़ताल के चलते नहीं हुई। अब इस मामले की सुनावई 27 सितंबर को होगी। बता दें कि राज्य सरकार आर्म्स एक्ट से जुड़े दोनों मुकदमों की सुनवाई एक साथ चाहती है। जिले लेकर हाई कोर्ट में सरकार की तरफ से दाखिल ट्रांसफर पिटीशन डाली गई थी।
10- यूपी विधानसभा के गेट पर अचानक मंडराने लगा वायुसेना का हेलिकॉप्टर, लोगों में मच गई अफरा-तफरी
लखनऊ ( अश्वनी कुमार सिंह ): उत्तर प्रदेश विधान सभा के पर अचानक एक हेलिकॉप्टर मंडराने लगा, इस मजंर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पता चला कि यह वायुसेना का MI-17 हेलीकॉपटर था जो कि मॉक ड्रील के उद्देश्य से विधानसभा के उपर लाया गया था।