ओम प्रकाश राजभर जहूराबाद सीट से किए नामांकन, फोटो खींच रहें मीडियाकर्मी से मजाकिया अंदाज में कहा...

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 01:27 PM (IST)

गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जहूराबाद विधानसभा के लिए ग़ाज़ीपुर में बने नामांकन स्थल 2 नंबर गेट से 12.01 बजे नामांकन करने पहुँचे। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर के साथ प्रस्तावक व उनके वकील रहे। बता दें कि पैदल जाते वक्त उन्हें मीडिया के द्वारा फ़ोटो खिंचे जाने पर मजाकिया अंदाज में कहा कि थोड़ा तगड़ा फोटो खींताना यार। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण को लेकर राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे-प्रतिदावे हैं। इस चरण में बीजेपी (BJP), सपा-रालोद गठबंधन और बसपा में मुकाबला माना जा रहा है। इस बीच सपा की सहयोगी सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि उनका गठबंधन इस दौर की 50-52 सीटें जीत रहा है।

ओमप्रकाश राजभर का दावा 
राजभर ने दावा किया कि पहले चरण में साइकिल और हैंडपम्प का गठबंधन 50-52 सीटें जीत रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ आते-आते ही सपा गठबंधन की सरकार बन जाएगी। पूर्वांचल में हम बोनस में रहेंगे। साइकिल समाजवादी पार्टी और हैंडपंप राष्ट्रीय लोकदल का चुनाव निशान है।
 

Content Writer

Imran