BJP से अलग होने के SP-BSP से तालमेल की संभावनाएं तलाश रही सुभासपा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 05:34 PM (IST)

बलियाः बीजेपी से अलग होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव में गठबंधन को लेकर सपा और बसपा से तालमेल की संभावनाएं तलाश रही है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक के बाद दल के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने बताया कि सुभासपा सपा-बसपा के बड़े नेताओं के सम्पर्क में है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुभासपा गठबंधन करके ही उपचुनाव में मैदान में उतरेगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में विधानसभा उपचुनावों को लेकर दल की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी का अगला लक्ष्य अब राज्य में होने वाले उपचुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हैं।



 

Tamanna Bhardwaj