ओमप्रकाश राजभर आज सीएम योगी को देंगे इस्तीफा, अब इस वजह से हैं नाराज

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 11:42 AM (IST)

लखनऊः भाजपा से लंबे समय से खफा चल रहे ओमप्रकाश राजभर रविवार को सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौंप देंगे। राजभर लोकसभा चुनाव में सीट को लेकर भाजपा पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं। सूत्रों से मुताबिक लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर बात न बनने से राजभर भाजपा से नाराज हैं। उन्होंने इस्तीफे को लेकर पार्टी नेताओं से मंथन के बाद अपना मन बना लिया है। वह किसी भी वक्त योगी मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।

इन 5 सीटों की मांग कर रहे हैं राजभर
बता दें कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ समझौते में पूर्वांचल की 5 सीटों की मांग कर रहे हैं। इन सीटों में सुरक्षित सीट लालगंज और मछली शहर में से कोई एक तथा सामान्य सीट घोसी, अंबेडकरनगर, जौनपुर और चंदौली हैं।

सीएम योगी से मिलने का मांगा वक्त
जानकारी के मुताबिक राजभर ने सीएम योगी से मिलने का वक्त मांगा है। कैबिनेट मंत्री राजभर के साथ उनके पुत्र अरविंद राजभर जो लघु उद्योग निगम के चेयरमैन हैं वो भी अपना इस्तीफा सीएम को देंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई, जहां राजभर को लेकर अंतिम रणनीति बनाई गई।

Tamanna Bhardwaj