यूपी में तेजी से पैर पसार रहा है ओमिक्रोन,18 संक्रमित मरीज मिले

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 08:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक प्रदेश में ओमिक्रोन के 18 तथा कोरोना के 992 नए केस मिल चुके है जिसे लेकर प्रदेश सरकार जल्द ही सख्त कदम उठा सकती है।  आज  नोएडा में ओमिक्रोन के का एक संक्र​​मित मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि युवक यूएन से लौटा है। संक्रमित युवक का जिला अस्पताल में इलाज च रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक जिले में ओमिक्रोन का पहला संक्रमित मरीज मिला है। 

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को कोरोना के एक लाख 66,353 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 992 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 3,173 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रोन के 18 नए केस मिले। इससे पहले प्रदेश में यह संख्या आठ थी जो अब 26 हो गई है। 

Content Writer

Ramkesh