नए गठबंधन की तलाश में ओमप्रकाश राजभर, कहा- यूपी में आने वाली सभी दलों से करेंगे बात

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 06:01 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है। जिसमें लीडरों की टीम बना रहे रहे हैं। राजभर ने कहा कि बुधवार को एआईएमआईएम के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी एक लीडर बनकर भागीदारी मोर्चा में आए हैं।

उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव से कई बार मुलाकात हो चुकी है ग्रीन सिंग्नल मिल चूका है। बात करें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 2022 में यूपी में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। उस पर राजभर ने कहा कि वह एक अच्छे लीडर हैं। हम उससे बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं राजभर ने केजरीवाल का स्वागत करते हुए कहा जो उनके विचार है वही मेरे हैं। वहीं जब उन से मीडिया ने  सवाल किया कि आप ने मुख्यमंत्री मायावती,अखिलेश यादव,योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल देखा इन में से मुख्यमंत्रीयों में किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल अच्छा रहा है। उन्होंने साफ करते हुए कहा मायावती के शासन काल को अच्छा बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static