अली-बजरंग बली विवाद पर आजम को भाजपा की दो टूक-‘जुबान संभाल के’

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 10:26 AM (IST)

लखनऊः भाजपा ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ‘बजरंग अली’ वाले बयान के लिए उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने उन्हें अपनी जुबान संभालने को कहा।  भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आजम खान को समझदारी से अपने शब्द चुनने चाहिए।     

हुसैन ने कहा कि ‘‘उन्होंने अपने ‘बजरंग अली’ वाले बयान से हिंदूत्व और इस्लाम दोनों का अपमान किया है। उनके लिए मेरा एक ही सुझाव है ‘जुबान संभाल के’। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव अतीत में अपने बयानों के लिए सबक सीख चुके हैं।’’ भाजपा नेता ने कहा कि उनके बयान में हार का डर साफ दिख रहा है।      

बता दें कि सपा नेता ने शुक्रवार को यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘‘अली और बजरंग बली की जगह बजरंग अली होना चाहिए। बजरंग अली, तोड़ दे दुश्मन की नली।’’ इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की एक रैली में लोकसभा चुनावों में मुकाबला ‘अली’ और ‘बजरंग बली’ के बीच होने की बात कही थी। योगी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है।     

 

Ruby