ईद पर शिवपाल ने दी मुबारकबाद, कहा- ये इबादत, संयम और रोजों का ईनाम है

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 10:26 AM (IST)

लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुये कहा कि यह दिन एक महिने की इबादत, संयमित जीवन, कड़े नियन्त्रण और रोजों का ईनाम है।

यादव ने रविवार को कहा ‘‘ यह त्यौहार हमें जात-पांत और मज़हब का भेद मिटाकर इन्सानियत को एक माला में पिरोने की सीख देता है। यह हमारे जमीर को पाकीज़गी की राह पर ले जाकर ताउम्र नेकी पर चलने और बुराइयों से दूर रखने की तालीम देता है।''  

उन्होंने कहा कि पूरा देश एक वैश्विक आपदा से गुजर रहा है। कोरोना आपदा के फलस्वरूप गरीब-वंचित समुदाय और छोटे व मध्य आय वर्ग के लोगों को बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। देश में बहुत से लोगों को दो वक़्त का खाना भी मयस्सर नहीं है। ऐसे में यह रमजान मुस्लिम भाइयों के संयम, सब्र व समर्पण का एक इम्तिहान भी था।

यादव ने प्रदेशवासियों से गुज़ारिश की है कि वे ईद के पाक मौके पर देश व प्रदेश में अमन, चैन, तरक्की, स्वास्थ्य और खुशहाली की दुआएं करें और इस्लाम की नसीहतों को जीवन में उतारें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static