अखिलेश का तंज- 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिए इसी लाइन में लगना है क्या?

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 03:17 PM (IST)

लखनऊः अगूंर की बेटी के दीवानों के लिए शराब की दुकानें खुलना किसी प्यासे को सागर मिलने से कम नहीं है। आलम ये है कि दुकानों के शटर खुलने से पहले ही खरीददार लंबी-लंबी लाइने लगा कर खड़े हैं। केंद्र और राज्य सरकार के शराब की दुकाने खोलने के फैसले पर विपक्ष ने अपनी भूमिका में आते हुए तीखे बाण चलाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर जोरदार तंज कसा है। 

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए साथ ही एक फोटो भी पोस्ट की है। जिसमें लोग शराब की दुकान के बाहर लंबी लाइने लगाकर खड़े हुए हैं तो ऐसे में अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि भाई साहब कृपया ये बताएं कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुँचने के लिए क्या इसी लाइन में लगना है? 

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। शराब की दुकानें तीनों जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन) में खुल सकेंगी। हालांकि, इस दौरान सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने को कहा है। 

Tamanna Bhardwaj