समाधान दिवस महिला ने काटा हंगामा, सचिव को चप्पल से मारने का किया प्रयास

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 06:13 PM (IST)

कानपुरः  गांव में जन समाधान दिवस के लिए जुटी भीड़ में निस्तारण पर सुनवाई न होने पर महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं उनमें से एक महिला ने अपनी चप्पल उतार ली और सचिव को मारने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने जब महिला को वहां से हटाने का प्रयास किया तो वह धरनेबैठ गयी।  
 

बता दें कि बिल्हौर विकास खंड के चक्कतापुर गांव में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। महिलाओ में कई मुद्दों को लेकर आक्रोश तो था ही साथ ही उनका गुस्सा इस बात पर भी उतरा कि सचिव या अधिकारी मूलभुत चीजों पर भी ठीक से सुनवाई नहीं करते हैं।

 

आक्रोशित महिला ने कहा कि हमारे गांव में पीने के पानी के लिए लगाया गया हैंडपंप काफी समय से खराब है कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिला का कहना है कि गांव में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। खंडजा टूटा हुआ है। जिसपर चलने में काफी परेशानी होती है।

 

 

 

Tamanna Bhardwaj