शाह को देखते ही फफक कर रो पड़े कल्याण सिंह के बेटे राजवीर, गृहमंत्री ने गले लगाकर दी सांत्वना

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 01:39 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अतरौली के PWD गेस्ट हाउस में अंतिम दर्शन के पार्थिव शरीर रखा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने अतरौली पहुंचकर कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह को देख कल्याण सिंह के बेटे एवं भाजपा सांसद राजवीर फफक-फफक कर रो पड़े। इस दौरान शाह ने उन्हें गले से लगाकर सांत्वना दी। 

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस दिन राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था, उसी दिन मेरी बाबूजी (कल्याण सिंह) से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया। बाबूजी का पूरा जीवन यूपी के विकास व गरीबों के लिए समर्पित रहा। देश को बेहतर गति एवं दिशा दी। प्रदेश का विकास किया। उन्होंने अपने कार्यों की गहरी छाप छोड़ी है। बाबूजी के जाने से भाजपा में जो रिक्तता आई है, उसकी लंबे समय तक भरपाई नहीं हो सकती। बाबूजी लंबे समय से सक्रिय राजनीति में नहीं थे, लेकिन उनको उनके उम्र के साथ-साथ युवाओं का भी साथ मिला। वह हमेशा भाजपा के प्रेरणास्त्रोत रहेंगे।

बता दें कि कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार करीब 3 बजे होना है। प्रशासन ने अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली है।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj