अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर पर आनंदीबेन ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, बोलीं- Covid प्रोटोकाल के बीच मनाएं पर्व

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 04:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय एवं स्वस्थमय जीवन की कामना की है। 

राज्यपाल ने आज यहां अपने बधाई सन्देश में कहा है कि ईद-उल-फितर का पर्व हम सभी को एकता और आपसी भाईचारे का सन्देश देता है। इसी प्रकार अक्षय तृतीया शाश्वत, सुख, सफलता और आनन्द की कभी कम न होने वाली भावना का पर्व है, जिसका मानव जीवन में अपना एक विशेष महत्व है। पटेल ने सभी लोगों से अपील की कि वे वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिये सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए पर्व एवं त्यौहार को मनायें।

Content Writer

Umakant yadav