पीएम मोदी के आगमन को लेकर संतकबीरनगर में तैयारियां जोरों पर, जायजा लेने मगहर पहुंचेंगे योगी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 12:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर साहब के 620वें प्राकट्य उत्सव पर 28 जून को पीएम मोदी मगहर में कबीर की निर्वाण स्थली आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के मद्देनजर सीमा पर हाई अलर्ट घोषित करते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मगहर पहुंच रहे हैं।

वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर एक तरफ कबीरपंथियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। देश के कोने-कोने से कबीरपंथी मगहर आते नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि पीएम मोदी के आगमन से देश-दुनिया के मानचित्र पर मगहर की पहचान को नया आयाम मिलेगा।

बता दें कि आजादी के बाद पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री मगहर आ रहा है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मगहर में आकर कबीर की समाधि और मजार के दर्शन कर चुके हैं।  

Ruby