चौधरी चरण की जंयती पर CM योगी ने किसानों को बांटे निशुल्क ट्रैक्टर, महिला किसानों को भी किया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 10:29 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने किसानों को निशुल्क ट्रैक्टर बांटे। साथ ही उन्होंने पुरुष किसानों के साथ महिला किसानों को भी सम्मानित किया। योगी ने कहा कि चौधरी साहब ने किसानों की आवाज उठाई। हम चौधरी साहब के सपनों को साकार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हर साल 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज उनकी 119वीं जयंती है। योगी ने अपना शुभकामना संदेश सोशल मीडिया पर साझा करते हुये कहा, ‘‘ कर्मठ एवं जुझारू जननेता, किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान किसान नेता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। प्रदेशवासियों तथा अन्नदाताओं को‘किसान दिवस'की हार्दिक शुभकामनाएं।''

इस अवसर पर अन्य दलों के नेताओं ने भी किसान दिवस की बधाई दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘किसानों से जुड़े फैसले किसान लेंगे। किसानों के बच्चे भी एसपी-डीएम बनेंगे। अन्नदाताओं के हकों व हितों की मजबूत आवाज पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।''       

Content Writer

Tamanna Bhardwaj