डेंगू-बुखार से बच्चों की मौत पर प्रियंका ने BJP से पूछा- क्या यही है आपके नंबर 1 इलाज की सुविधा?

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में बुखार से बच्चों सहित कई लोगों की मौत को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक खबर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब भी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। अस्पतालों का हाल देखिए। क्या यही है आपकी इलाज की ‘नंबर 1' सुविधा?'' 

जो खबर कांग्रेस महासचिव ने साझा की है उसमें राज्य के कई जिलों में बुखार की समस्या होने का दावा किया गया है और कहा गया है कि फिरोजाबाद में स्थिति बहुत खराब है जहां इलाज की उचित सुविधा नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का तबादला कर दिया था, जहां आशंका है कि लगभग 41 लोगों की डेंगू और वायरल बुखार से मौत हो गई। बताया जाता है कि जान गंवाने वालों में बच्चों की संख्या अधिक थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि फिरोजाबाद के अलावा मथुरा में भी डेंगू के फैलने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static