UP में छठे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन 141 पर्चे भरे, कुल नामांकन 332

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 04:50 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 12 मई को लोक सभा की 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 141 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। इस चरण के लिए कुल 332 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण के लिए आज 141 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस चरण के लिए कुल 332 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए।

उन्होंने इस चरण में सबसे अधिक प्रयागराज जिले की फूलपुर लोक सभा क्षेत्र से सबसे अधिक 39 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे जबकि सबसे कम 15 नामांकन आजमगढ़ जिले की लालगंज सीट पर भरे गए। उन्होंने बताया कि आज फूलपुर सीट पर 19, भदोही, जौनपुर और प्रतापगढ़ सीट पर 14-14, आजमगढ़ पर 13, मछलीशहर और संत कबीर नगर सीट पर 11-11 ,बस्ती सीट नौ, अम्बेडकरनगर,श्रावस्ती और डुमरियागंज सीट पर 8-8, इलाहाबाद सीट पर सात तथा छह प्रत्याशियों ने सुलतानपुर सीट पर नामांकन दाखिल किया।       

कटेश्वर लू ने बताया कि 39 प्रत्याशी फूलपुर सीट पर हैं जबकि आजमगढ़ और जौनपुर सीट पर 32-32, संत कबीर नगर सीटर पर 26, प्रतापगढ़ सीट पर 25,सुलतानपुर ,इलाहाबाद और आजमगढ़ सीट पर 23-23, बस्ती सीट पर 20, बालरामपुर जिले की श्रावस्ती सीट पर 19, आजमगढ़ जिले की मछलीशहर सीट पर 18 ,सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज सीट पर 17 और लालगंज सीट पर 15 प्रत्याशी हैं।  उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को और 26 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मतदान 12 मई की सुबह 7 बजे शुरु होगा।

 

 

Ruby