स्मार्ट सिटी की तर्ज पर कानपुर शहर की पार्किंग भी होगी Smart, इन सुविधाओं से होगी लैस

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 05:17 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के महानगर कानपुर की सबसे जटिल समस्या ट्रैफिक जाम मानी जा रही है जिसे लेकर लगातार प्रशासन इसे सुधारने में लगा हुआ है। इससे पहले नगर निगम द्वारा संचालित हो रहे शहर के करीब 42 में से 40 पार्किंग ठेकों को निरस्त कर दिया गया है। अब नगर निगम और कानपुर की ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी आपस में बैठक कर इस समस्या से निस्तारण के लिए शहर में स्मार्ट पार्किंग निर्माण की रणनीति बना रहे हैं।


ये स्मार्ट पार्किंग अपने नाम की तरह ही स्मार्ट होगी। जहां पर ऑटोमैटिक सिंगल्स और सेंसर्स से लैस पार्किंग सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इस स्मार्ट पार्किंग के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के 42 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है।  वहीं पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सबसे पहले इस पार्किंग को सागर मार्केट, रीजेंसी हॉस्पिटल, कारगिल पार्क में बनाया जाएगा। इसके साथ ही वाहन स्वामियों को कोई समस्या न हो इसके लिए नगर निगम द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की जाएगी। जिसके जरिए वाहन स्वामी अपने वाहनों को इस पार्किंग में सुव्यवस्थित रुप से पार्क कर सकें।

Content Writer

Umakant yadav