ईद के मौके पर आज़म खां की पत्नी की अपील- कोरोना महामारी से मुल्क को निजात दिलाने की करें दुआ

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 05:26 PM (IST)

रामपुरः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव मेंदाता अस्पताल पहुंचे जहां वे सपा नेता का इलाज करने वाले डाक्टरों से मिले और उनकी सेहत की जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि आजम खां की सेहत में सुधार हो रहा है। इस बीच शहर विधायक एवं आज़म खां की पत्नी डॉ तज़ीन फातिमा ने ईद के मौक़े पर कहा कि त्योहार ख़ुशी के लिए मनाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इस वक़्त कोविड-19 की वजह से सिफ़र् रामपुर जि़ले का ही नही,बल्कि पूरे मुल्क में तबाही और उदासी का माहौल है। ऐसे माहौल में ईद की मुबारकबाद देने का कोई मतलब नहीं है। इस ईद के मौक़ै पर उन्हें यही कहना है कि लोग ईद की नमाज़ के बाद कोरोना जैसी महामारी से मुल्क को निजात दिलाने की दुआ करें। 

गौरतलब है कि रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को कोरोना संक्रमित होने के कारण सीतापुर जेल से पिछले रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सपा के बुजुर्ग नेता का आक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था जिसके चलते उन्हे आईसीयू में एडमिट कराया गया था। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj