सांस रोकने के बहाने बृजभूषण ने स्तन छुए, जांघ-पेट पर लगाया हाथ... 2 महिला रेसलर्स ने पुलिस को बताया

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 02:11 PM (IST)

लखनऊ: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण आरोपों के मामले को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने फटाफट एफआईआर दर्ज की। कोर्ट में 7 लड़कियों ने यौन शोषण होने की बात कही है। एफआईआर में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और गलत व्यवहार करने शिकायत दी गई है। इसमें गलत तरीके से छूना, शारीरिक संपर्क, टूर्नामेंट के दौरान वॉर्मअप के दौरान गलत तरीके से छूने जैसी शिकायत दर्ज कराईं गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सात महिला पहलवानों में से दो ने ऐसी शिकायतें पुलिस से की हैं। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही दिल्ली पुलिस ने 21 अप्रैल को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी. इसमें 8 घटनाओं की लिस्ट है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पीड़ित पहलवानों ने अपनी दी शिकायत में बताया है कि कैसे सांस लेने के पैटर्न के बहाने उसे छुआ गया। शिकायतकर्ता महिला पहलवान ने कथित तौर पर पांच घटनाओं को दर्ज कराया। पहली रेसलर (पहचान उजागर नहीं करने के लिए नाम छिपाया गया है...) ने अपनी शिकायत में बताया कि 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था।

कथित तौर पर सांसद ने उसके स्तन और पेट को छुआ। इस घटना के बाद महिला पहलवान बुरी तरह घबरा गई थी। उनका खाना खाने का मन नहीं हुआ। वो पूरी रात सो भी नहीं पाई। 2019 में भी एक टूर्नामेंट के दौरान ऐसी ही एक घटना हुई। सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर ने आरोप लगाया कि उसके ब्रेस्ट और पेट पर हाथ लगाया। पहली महिला रेसलर ने अपनी शिकायत में लिखा है कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने उनकी सहमति के बिना जांघ, कंधे, पेट और स्तन को टच किया. इसके लिए उसने सांस लेने के पैटर्न को चेक करने का बहाना किया। इसके साथ ही कथित तौर पर 2018 में सांसद ने शिकायतकर्ता पहलवान को काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। पहलवान ने खुद को छुड़ाया क्योंकि वो (बृजभूषण शरण सिंह) का हाथ उसके स्तन के बिल्कुल करीब था। दूसरी महिला पहलवान ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj