SC-ST एक्ट पर कठेरिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'विरोधी पार्टियां दुष्प्रचार कर लोगों को कर रही है गुमराह

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 03:51 PM (IST)

आगराः देशभर में एससी/ एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण समाज द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि इस एससी/ एसटी एक्ट में केंद्र सरकार ने कोई परिवर्तन नहीं किया है। जो एक्ट दस साल पहले था वहीं अब भी है। 

वहीं इस एक्ट के दुरुपयोग पर कहा कि ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस एक्ट की आड़ में किसी निर्दोष को जेल न जाना पड़े। इसके साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पास कोई दस्तावेज नहीं है कि इसे अल्पसंख्यक विश्व विद्यालय का दर्जा प्राप्त है। 

उन्होंने कहा कि यह विश्व विद्यालय अल्पसंख्यक के नाम पर दलित व पिछड़ें हिन्दु छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं दे रहा है। कठेरिया ने कहा कि अब एस.सी.आयोग इसमें सीधी सुनवाई कर निर्णय लेगा। साथ ही आयोग माननीय उच्च न्यायालय में भी अपना हलफनामा दाखिल करेगा। 

Ruby