गाड़ियों के बाद अब जूतों पर दिखा जाति का रंग, Bulandshahr में बिक रहे थे 'ठाकुर' ब्रांड लिखे जूते

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 12:43 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक शिकायत के आधार पर एक पटरीवाले को हिरासत में लिया, जिसमें कहा गया है कि वह जो जूते बेच रहा है, उसके तलवे पर कथित तौर पर जातिसूचक शब्द लिखा हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि नासिर नामक पटरीवाले के खिलाफ विशाल चौहान नाम के स्थानीय निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जो जूते बेच रहा है। उस पर कथित तौर पर जातिसूचक शब्द लिखा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ''शिकायत के आधार पर जूते बेचने वाले के खिलाफ गुलावटी थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'' अधिकारियों के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 504 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static