फिर एक बार महंगाई की मार, अब खाइए बिना तड़के वाली दाल

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:23 PM (IST)

गाजियाबादः बरसाती सीजन शुरू होने के बाद हरी सब्जियों पर एक आफत सी आ जाती है। क्योंकि बरसाती सीजन में खेतों में पानी भर जाने के कारण अधिकतर हरी सब्जियां खराब हो जाती है। जिसका असर बाजार में खासा देखने को मिलता है। बाजार के साथ-साथ हरी सब्जियों का नष्ट होना आपके रसोई का बजट भी बिगाड़ देता है। वहीं हरी सब्जियों की कमी होने के चलते या यूं कहा जाए कि हरी सब्जियां महंगी हो जाने के चलते दाल के दामों पर एक बार फिर उछाल आ जाता है, क्योंकि आम आदमी के पास खाने के लिए सिर्फ दाल ही एक आसान सी सब्जी बचती है।

इसी के चलते दालों में भी महंगाई का दौर शुरू हो जाता है। अब हालात चाहे जो भी रहे हो, लेकिन आम आदमी के बजट पर इसका जरूर असर पड़ता है। वहीं दाल में तडका लगाने वाले भी बिना तड़के की दाल खाने पर मजबूर हो जाते है। वहीं घरेलू राशन वितरण (किराना स्टोर)करने वाले भी इस समय परेशान हो जाते है, क्योंकि उनकी दुकानदारी पर भी इसका असर जरूर पड़ता है।

बरसात का महीना शुरू होते ही हरी सब्जियों और अनाज के दामों ने नई ऊंचाइयां छूना शुरू कर दी हैं। जिसके चलते आम आदमी को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम की मार झेल रहे सब्जी विक्रेताओं को भी बाजार में हरी सब्जियां महंगी मिल रही है। जिसके चलते सब्जी विक्रेता भी ग्राहकों को महंगी सब्जी ही बेच रहे हैं। निश्चित रूप से जिसके कारण लोगों का बजट बिगड़ गया है। वहीं मेहनत मजदूरी करने वालों को इस समय काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
 

Tamanna Bhardwaj