12वीं की छात्रा बनी एक दिन के लिए थानाध्यक्ष, सुनी जनता की समस्याएं

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 04:10 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कर जहां कड़े कदम उठा रही है तो वहीं पुलिस भी इस काम में सहयोग करती नजर आ रही है। ऐसा कुछ देखने को मेरठ जनपद के टीपी नगर थाने में मिला। जहां पर 12 वीं कक्षा की एक छात्रा को थानअध्यक्ष ने एक दिन के लिए  छात्रा को थानध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया। इस दौरान थाने में आये फरियादीयों की छात्रा ने सम्यस्यों का समाधान किया।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि छात्रा अपनी सहेलियो के साथ थाने में समाधान दिवस के मौके पर पहुंची थी, छात्रा ने पुलिस की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर थाना प्रभारी से पुलिस का काम के अनुभव को प्राप्त करने की इच्छा जताइ थी। जिस पर थाना प्रभारी ने स्वीकार करते हुए उसे अपनी कुर्सी पर बैठने का मौका दिया । थाना प्रभारी ने कहा इस पहल से छात्राओं और युवाओ के मन मे पुलिस के प्रति जो नकारात्मक सोच है वो दूर होगी साथ ही ये भी पता चलेगा कि पुलिस कैसे कठिन परिस्थितियों में कार्य करती है । वहीं छात्रा एक दिन की पुलिसकर्मी बनकर बहुत उत्साहित है और वो कहती है कि उसे पुलिस अधिकारी बनना ही उसका मात्र सपना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static