यूपी को 1,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में ‘एक जिला एक उत्पाद'' की अहम भूमिका: योगी

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 09:10 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य की अर्थव्यवस्था को 2024 तक 1,000 अरब डालर बनाने का लक्ष्य हासिल करने में 'एक जनपद एक उत्पाद' योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

योगी ने बुधवार रात संवाददाताओं से कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र का अस्तित्व पहले से है लेकिन सरकार के समर्थन के अभाव में पिछले 15- 20 वर्ष में यह उपेक्षित था। हमने एक जनपद एक उत्पाद योजना शुरू की और इसके उत्साहजनक परिणाम आने शुरू हो गये। उन्होंने कहा कि 2018-19 में निर्यात बढा है। भदोही का कालीन निर्यात 4,000 करोड रूपये से बढकर 8,000 करोड रूपये हो गया। अधिकांश जनपदों का अपना एक विशिष्ट उद्योग है। 

एक हजार अरब डालर यानी 70,000 अरब रुपये की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में जिलों का भी कुछ लक्ष्य होना चाहिए। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2024 तक 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उत्तर प्रदेश ने भी तब तक 1,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य तय किया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जैसे जिलों, जहां कोई उद्योग नहीं है, की अर्थव्यवस्था को बल प्रदान करने में कृषि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। योगी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) की जब मैपिंग की जा रही थी, तो मुजफ्फरनगर में कोई उद्योग नहीं था। ऐसे में सुझाव आया है, जिन जिलों में उद्योग नहीं है, वहां कृषि उत्पाद को ओडीओपी सूची में शामिल किया जा सकता है। 

मुजफ्फरनगर के गुड़ को ओडीओपी सूची में शामिल किया गया। आज वहां गुड की 118 किस्में तैयार होती हैं और 'गुड महोत्सव' का भी आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सिद्धार्थनगर और महाराजगंज के काला नमक चावल को शामिल किया गया। हाल ही में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ आईआईएम-लखनउ में हुए सत्र के दौरान योगी ने कहा था कि आईआईएम से राज्य को 1,000 अरब डालर अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 2 . 61 करोड से अधिक शौचालय बनाने के साथ ही हाल ही में क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि चीनी का उत्पादन मांग के अनुरूप हो और शेष गन्ने का इस्तेमाल एथनॉल उत्पादन में हो। एथनाल इकाई लगाने का काम चालू हो चुका है। योगी ने कहा कि आलू की चिप्स बनाने के लिए आवश्यक किस्म बोई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आलू का उपयोग मिड डे मील में किया जाना चाहिए। बाढ राहत सामग्री में आटा, चावल, तेल, नमक, मसाला, कैरोसिन के साथ साथ आलू भी दिया जाना चाहिए।

 

Ajay kumar