पीलीभीत में तेज रफ्तार का कहर: एंबुलेंस की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 05:55 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर-बरेली मार्ग पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बीसलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने रविवार को बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी की भी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना बीसलपुर के ईदगाह चौराहे के निकट स्थित बी मार्ट शोरूम के बाहर की है, जहां बीसलपुर की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव खंडेपुर जा रहे सौरभ एवं विशाल को तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान सौरभ (20) की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा युवक विशाल (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारने वाली एंबुलेंस नोएडा से एक शव लेकर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के टिकरी नारायणपुर गांव में जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static