एक लाख रुपये के इनामी अपराधी STF के हत्थे चढ़ा, गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 08:00 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की लखनऊ इकाई ने बीते कई माह से फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी अपराधी देवेंद्र सिंह "गब्बर" व उसके साथी 25 हजार रुपये के इनामी मनीष जायसवाल को गिरफ्तार कर बहराइच पुलिस के हवाले किया है। गब्बर सिंह जिला पंचायत सदस्य है तथा उस पर बहराइच व अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शनिवार को बताया कि कोतवाली नगर में शहर के कानूनगोपुरा निवासी सरदार गुरप्रीत सिंह द्वारा दर्ज कराए गए कूटरचना व धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा कराने के एक मामले में गब्बर व मनीष फरार चल रहे थे और पुलिस ने गब्बर की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये व मनीष पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। 

एएसपी ने बताया कि शुक्रवार शाम एसटीएफ की मदद से इन दोनों अभियुक्तों को लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की स्टाफ पार्किंग से गिरफ्तार कर कोतवाली नगर बहराइच की पुलिस को सौंपा गया है। गौरतलब है कि देवेंद्र सिंह "गब्बर" बीते कई सालों से राजनीति में सक्रिय है तथा बीते पंचायत चुनाव में पयागपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static