आपका एक वोट परिवारवादियों से बचाएगा प्रदेश, विकास और सुशासन के लिए करें मतदान: योगी

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 07:43 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतिम चरण में हो रहे मतदान के लिए सभी सम्मानित मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने ट्वीटकर कहा, प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
PunjabKesari

बता दें कि विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। सांतवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस चरण में कुल 54 विधान सभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं। शाम 6 बजे मतदान प्रक्रिया चलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static