योगी सरकार के एक साल को काला दिवस के रूप में मना रहे SP कार्यकर्त्ता

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 03:46 PM (IST)

इलाहाबादः योगी सरकार के एक साल को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने काला दिवस के रूप में मनाया। सपा कार्यकर्त्ताओं ने योगी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए काला झंडा हाथ में लेकर विरोध-प्रदर्शन किया और बीच चौराहे पर सीएम योगी का पुतला भी फूंका।

जानकारी के मुताबिक शहर के सबसे पौष इलाके सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर सपा कार्यकर्त्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में किसानों के साथ वादा खिलाफी और युवाओं को रोजगार देने के नाम पर धोखा देना दिया है। इस सरकार ने पेपरों में धांधली और दलितों को उत्पीड़ित करना का काम किया है। जिसके चलते हम इस दिन को काला दिवस के रुप में मना रहे हैं।

बता दें कि आज योगी सरकार को सत्ता में आएं पूरा एक साल हो चुका है। वहीं एक साल पूरा होने की खुशी में योगी सरकार ने लोकभवन में सरकार की पहली सालगिरह का जश्न मनाया। 'एक साल-एक मिसाल' की थीम पर लोकभवन में कार्यक्रम का आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नरायण दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर की।

Punjab Kesari