Oneplus diwali offers: Samrtphone, टैबलेट और ऑडियो डिवाइस पर धमाकेदार ऑफर, उठाए फेस्टिवल सीजन का लाभ

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 05:21 PM (IST)

oneplus diwali offers: अगर फेस्टिवल सीजन पर आप भी (oneplus diwali offers ) स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो डिवाइस जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल, दिवाली के मौके पर स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो गेजेट्स पर भारी छूट मिल रही है। यह सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी और इसे आप Amazon, Flipkart, OnePlus वेबसाइट, साथ ही Reliance Digital, Croma, Bajaj Electronics और Vijay Sales की स्टोर्स पर पा सकते हैं। आपको बता दें कि इस फेस्टिल सेल में Nord CE 5, Pad 2, OnePlus 13, 13R, 13S, और 13S Pro जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

स्मार्टफोन ऑफर और डिस्काउंट (oneplus diwali offers)

OnePlus 13 सीरीज के कुछ म़ॉडल और उनके दाम
PunjabKesari
OnePlus 13
सामान्य कीमत: ₹69,999
सेल कीमत: ₹61,999
बैंक इंस्टैंट डिस्काउंट के बाद: लगभग ₹57,749

PunjabKesari
OnePlus 13R
सेल कीमत: ₹37,999
इंस्टैंट बैंक Discount के बाद: ₹35,749

PunjabKesari
OnePlus 13S
सामान्य कीमत: ₹54,999
नेट प्रभावी कीमत: ₹47,749

PunjabKesari
OnePlus Nord 5
कीमत: ₹28,999

PunjabKesari
OnePlus Nord CE 5
कीमत: ₹21,999

आपको बता दें कि उपर दिए गए सभी मॉडलों पर बैंक छूट दे रही है। इतना ही नहीं कुछ चुनिंदा कार्ड्स पर 6 महीने तक के लिए फ्री EMI की सुविधा भी है।

ऑडियो डिवाइस ऑफर  (oneplus diwali offers)

OnePlus Buds 4
सामान्य कीमत ₹5,999
बैंक ऑफर के बाद ₹4,799

Buds Pro 3
 7,999 ( सामान्य कीमत ₹11,999)

OnePlus Nord Buds 3
 1,599 (सामान्य कीमत ₹2,299)

Nord Buds Pro 3r
 1,499 (सामान्य कीमत ₹1,799)

इस दिवाली के अवसर पर आप इन सामानों का ऑनलाइन खरीदारी कर कुछ पैसे बचा सकते हैं।

टैबलेट और IoT डिवाइस ऑफर  (oneplus diwali offers)

फेस्टिवल सीजन में वनप्लस अपनी टैबलेट सीरीज पर भी डिस्काउंट दे रहा है:-

OnePlus Pad 2
लॉन्च कीमत: ₹36,999
सेल कीमत: ₹29,999 (बैंक ऑफर्स के साथ, विज्ञापित कीमत ₹32,999)

OnePlus Pad 3
13.2 इंच 3.4K डिस्प्ले
Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म
16GB तक RAM
मुफ्त स्टाइलस पेन के साथ
बैंक डिस्काउंट के बाद कीमत: ₹42,999

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static