68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 04:35 PM (IST)

इलाहाबाद: यूपी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरु हो गया है। यह आवेदन 9 फरवरी तक किए जा सकेंगे। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि 68,500 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रकिया होगी। 12 मार्च को इस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक की यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। 12 फरवरी से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा और 12 मार्च को इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी- 
पद- सहायक अध्यापक
आवेदन की तिथि-25 जनवरी 
फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि-9 फरवरी 
फीस जमा करने की अंतिम तारीख-7 फरवरी
परीक्षा तिथि-12 मार्च 
एडमिट कार्ड -2 मार्च, 2018
परिणाम-15 मई, 2018