UPTET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए क्या है नियम

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना संकट के कारण स्थगित हो रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET के लिए आज से आवेदन शुरू हो गया है। पात्र अभ्यर्थीआधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना अवेदन कर सकते हैं। फार्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास, डीएलएड, बीएड, बीटीसी या उसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए। साथ ही फार्म भरते समय अभ्यर्थी के पास  एक वैलिड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, के साथ अपलोड करने होंगे। आवेदन को भरने की आखिरी तारिख 26 अक्टूबर तक है। वहीं शासन ने परीक्षा की तारीख 28 नवंबर निर्धारित कर दी है।



बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है। परंतु कोरोना के कारण आयोजन नहीं हो का था। परंतु सरकार ने परीक्षा नवम्बर में कराने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा करती ही है। इसके लिए 150 नंबर का पेपर होता है। जिसके लिए बहुविकल्पीय प्रश्न होते है। 150 प्रश्नों के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है। फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार चुनाव से पहले अध्यापकों की भर्ती का ऐलान कर चुकी है। 

Content Writer

Ramkesh