UP में हर महीने दो बार होगी ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप, भाग लेने से पहले जान लें पूरा नियम

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 08:22 PM (IST)

लखनऊ:  कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ी खेल गतिविधियों के बीच उत्तर प्रदेश खेल एसोसियेशन ने हर महीने दो ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप के आयोजन का फैसला किया है। एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कपूर की अध्यक्षता में सोमवार को वर्चुअल जनरल बोर्ड मीटिंग में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार, ऑफ़ लाइन प्रतियोगिता आयोजित करने की छूट नहीं देती तब तक सभी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन प्रत्येक माह पुरस्कार राशि की दो ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करेंगीं जो कि बिना प्रविष्टि शुल्क ( नि:शुल्क ) होगी इसमें एक प्रतियोगिता केवल जिले के खिलाड़ियों के लिए होगी और दूसरी प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए होगी।

बता दें कि इस प्रकार प्रदेश के खिलाड़ियों को लगभग 40 प्रतियोगिताएं होंगी और इनमें करीब 50 हजार रूपये की इनामी राशि दांव पर होगी। बैठक में कहा गया कि खिलाडियों की खेल संबंधी समस्याओं और तकनीकी सुधार के लिए प्रत्येक माह ऑनलाइन सेमिनार और वेबिनार का निशुल्क आयोजन किया जायेगा जिसमे फिडे इंस्ट्रक्टर और नेशनल इंस्ट्रक्टर द्वारा खिलाडियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। प्रत्येक जिले में शतरंज के विकास के लिये तकनीकी आयोजकों ( आर्बिटर/ रेफरी / निर्णायक ) को तकनीक में प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Content Writer

Moulshree Tripathi