तकनीकी गड़बड़ी के कारण 1426 पदों पर पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा रद्द

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 10:22 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर व लिपिक संवर्ग के 1426 पदों के लिए जुलाई 2017 में हुई ऑनलाइन परीक्षा निरस्त कर दी है। भर्ती परीक्षा निरस्त करने के पीछे तकनीकी गड़बड़ी बताई जा रही है।

बता दें कि परीक्षा के परिणाम और 5 सवालों को लेकर हुई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा की अगली तारीख अभी तय नहीं है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अगली तारीख की घोषणा की जाएगी। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने इस मामले में परीक्षा कराने वाली कंपनी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

परीक्षा में करीब 50 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें लिपिक, लेखा और गोपनीय सहायक संवर्ग के 760 पदों पर सीधी भर्ती होनी थी। जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 666 पदों के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। परीक्षा के बाद बोर्ड ने वेबसाइट पर रिस्पांस शीट अपलोड कर आपत्तियां मांगी थी। परीक्षण के दौरान सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों की आपत्तियां पाई गईं। जिसके बाद अधिकारियों ने परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया।