योगी सरकार में केवल हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की राजनीति को दी जा रही प्रमुखता: AAP
punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 06:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशासन के खिलाफ पार्टी की युवा शक्ति सड़कों पर उतरेगी।
अवाना ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में केवल हिन्दू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद के राजनीति को प्रमुखता दी जा रहीं हैं जबकि निरंतर बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं को घोर निराशा के गर्त में धकेलने का कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत तेजी से युवाओँ को संगठन में जोड़ने का प्रयास जारी हैं।
आज ही प्रदेश कार्यालय में माइनॉरिटी विंग के बैठक में विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक ने 35 जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की।