महज जाति विशेष के पुलिस अफसर किए जा रहे सस्पेंड या ट्रांसफर: अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 05:18 PM (IST)

लखनऊः निलंबित आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक खास जाति के पुलिस अफसरों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि हर कोई जानता है कि एक खास जाति के पुलिसवालों को सस्पेंड या ट्रांसफर किया जा रहा है। अखिलेश का इशारा यादव जाति से ताल्लुक रखने वाले पुलिसवालों की तरफ है। इससे पहले आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार ने अधिकारियों पर एक खास जाति के पुलिसवालों को परेशान करने का आरोप लगाया था।

दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार ने कामकाज संभालने के साथ ही बड़े पैमाने पर पुलिसवालों के निलंबन और तबादले की कार्रवाई शुरू की है। सरकार के मुताबिक उन पुलिसवालों पर ऐक्शन लिया जा रहा है जो अच्छा काम नहीं कर रहे और जिनकी काफी शिकायतें मिली हैं। सरकार ने आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को भी अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। कुमार का निलंबन उनकी पत्नी की तरफ से दर्ज कराए गए दहेज उत्पीड़न के मामले को आधार बनाकर की गई है। हिमांशु इस मुक़दमे में वांछित चल रहे हैं।