VIDEO: OP Rajbhar ने लखनऊ समेत 5 मेयर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, Lucknow से अलका पांडेय सुभासपा प्रत्याशी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 11:39 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ने लगी है… जहां एक ओर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है..वहीं दूसरी सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा ऐलान करते हुए लखनऊ सहित पांच नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी...उन्होंने कहा कि पार्टी पहले चरण में पार्टी 5 नगर निगम, 87 नगर पालिका और 117 नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने जा रही है...जिसके लिए उन्होंने- लखनऊ से अलका पांडे को मेयर प्रत्याशी बनाया, आनंद तिवारी को वाराणसी से दिया टिकट,  प्रयागराज से महेश प्रजापति पर जताया भरोसा, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव को बनाया मेयर प्रत्याशी, कानपुर से रमेश राजभर मेयर को प्रत्याशी बनाया...

आगामी निकाय चुनाव से पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती को एक साथ तगड़ा झटका दिया है...निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने बीएसपी और सपा में बड़ी सेंधमारी की है... ओम प्रकाश राजभर ने खुद दोनों पार्टियों से आए हुए नेताओं को सुभासपा में शामिल कराया है... सुभासपा ज्वाइन करने वालों में- प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर से रमेश राजभर, वाराणसी से आनंद तिवारी समेत कई और नेता शामिल हुए...

वहीं इस मौके पर राजभर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दी जा सकती है तो उसी तर्ज पर यूपी में भी घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए...तेलंगाना की तर्ज पर यूपी में भी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले... उन्होंने जातीय जनगणना की मांग भी उठाई...राजभर ने कहा की पार्टी आधी आबादी के लिए लोकसभा विधानसभा और नौकरियों में आधी सीटें आरक्षित करने की मांग करती है... इनके अलावा स्थानीय सड़क, पानी, बिजली, गृहकर आदि मुद्दों पर पार्टी चुनाव में जायेगी...जहां एक ओर चुनावी रण के लिए सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं वहीं दूसरी ओर सुभासपा ने सपा और बसपा को तगड़ा झटका दिया है...खैर अब देखने वाली बात ये होगी की बागी नेताओं की वजह से सुभासपा को निकाय चुनाव में कितना फायदा होता है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static