OP राजभर का BJP से सवाल- पशु पक्षियों व जानवरों की गणना हो सकती है तो इंसानों की जातिवार क्यों नहीं?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 03:23 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में  आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढञती जा रही है। वहीं जातिवार जनगणना को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया और कहा कि पिछड़े समाज की जातिवार जनगणना कराने से भाजपा और संघ इतना डर क्यों रहे हैं? उन्होंने कहा कि जब जानवरों व पशु- पक्षियों की जनगणना हो सकती है तो इंसानों की जातिवार क्यों नहीं?

राजभर ने ट्वीट कर आगे कहा कि पिछड़ों की जातिवार जनगणना जब तक नहीं कराई जाएगी तब तक पिछड़े समाज की तमाम जातियों को उनका हक नहीं मिल पाएगा। प्रधानमंत्री खुद पिछड़े वर्ग का होने की बात करते हैं। आखिर भाजपा सरकार जाति के हिसाब से पिछड़ों की गिनती क्यों नहीं कराना चाहती?  प्रधानमंत्री पिछड़े समाज की हकमारी क्यों करना चाहते हैं? उन्होंने लिखा है कि यदि केंद्र सरकार पिछड़ों की जातिवार कालम बनाकर जनगणना नहीं कराती हो पिछड़े वर्ग के लोग जनगणना का बहिष्कार करें। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static